झुमरी तिलैया (JHUMRI TILAIYA): कोडरमा के दो खिलाडी अंडर 23 राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में अपना दमख़म दिखाएंगे. यह केरल के कोच्ची में 1 सितम्बर से होने जा रहा है. सोमवार को रांची रेलवे स्टेशन से 17 खिलाडी केरला के लिए रवाना हुए. इन्हें विभिन्न जिलों से चुना गया. जिसमें 3 लड़किया भी शामिल हैं.

खेल जगत में बदल रही भारत की छवि

झारखण्ड राज्य कुश्ती संघ की राज्य सदस्य और कोडरमा जिला कुश्ती संघ के अध्यक्ष कमलाकार शर्मा ने बताया  कि राष्ट्रीय प्रतियोगिता में कोडरमा से दो खिलाडी का चयन हुआ जो गर्व की बात है. प्रतियोगिता कोई भी हो, लेकिन तैयारी बड़ी होनी चाहिए. किसी भी प्रतियोगिता को हलके में नहीं लेना चाहिए. बता दें कि झुमरी तिलैया के अतुल आनंद और जुगल साव राज्य प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त कर चुके है. खिलाड़ियों ने कहा की खेल के क्षेत्र में भी भारत की छवि बदल रही है. उन्होंने ये भी कहा की विश्व कुश्ती चैंपियन भी आयोजित होने वाली है और इसमें विनेश फोगाट और अंशु मालिक हिस्सा लेगी. महिलाएं भी कुश्ती के क्षेत्र में परचम लहर ही है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खेलो इंडिया के तहत भारत में स्पोर्ट्स को बढ़वा दिया है. यही वजह है की छोटे-छोटे शहर  और गांव से भी खिलाडी उभर कर सामने आ रहे हैं.

रिपोर्ट: अमित कुमार, झुमरी तिलैया/कोडरमा