दुमका(DUMKA): एक समय था जब अभिभावक अपने बच्चों को कहा करते थे कि जीवन मे सफल होना है तो पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करो, खेल कूद में क्या रखा है. लेकिन आज के समय में यह बात बीते जवाने की लगती है. क्योंकि झारखंड की धरती पर ही ऐसे कई लाल हुए जिसने अपनी खेल प्रतिभा के बदौलत ना केवल झारखंड और भारत मे बल्कि विदेशी सरजमीं पर भी तिरंगा लहरा चुका है.
इसी कड़ी में दुमका के दो युवा क्रिकेटर का चयन अंडर 19 स्टेट ट्रायल के लिए हुए है. 25 से 30 अगस्त तक रांची के जेएससीए स्टेडियम में दोनों युवा अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे. चयनित क्रिकेटर का नाम कृष्ण कुमार दुबे और सौरभ कुमार है. दुमका जैसे जिले में जहां ना तो क्रिकेट खेलने के लिए एक अदद ग्राउंड है और ना ही संसाधन. इसके बावजूद दोनों युवा खिलाड़ी का अंडर 19 स्टेट ट्रायल के लिए चयन जिला के लिए गर्व का विषय है.
42 खिलाड़ियों में टॉप 11 में हुए चयनित
कुछ दिन पूर्व धनबाद में राज्य के सभी जिलों से 42 खिलाड़ियों को चयन के लिए बुलाया गया. प्रदर्शन के आधार पर कुंल 11 खिलाड़ियों का चयन किया गया, जिसमें दुमका के दो खिलाड़ी है. एक बाएं हाथ के बल्लेबाज है तो दूसरा बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज. अगर रांची में इनका बेहतर प्रदर्शन रहता है तो स्टेट अंडर-19 क्रिकेट टीम के सदस्य हो जाएंगे.
जिलेवासी काफी खुश
जिले के दो खिलाड़ियों के चयन से खेल प्रेमी काफी खुश है. खेल प्रेमी दोनों चयनित खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना कर रहे है. जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव डॉ तुषार ज्योति ने दोनों चयनित खिलाड़ी को क्रिकेट कीट प्रदान कर उत्साहवर्धन किया साथ ही अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की शुभकामना दी. वहीं जिला क्रिकेट संघ के सचिव अजित भाष्कर सिंह ने कहा कि जिले के लिए यह गर्व का विषय है. सीमित संसाधन में दोनों ने बेहतर प्रदर्शन के बदौलत यहां तक पहुचे है. बधाई देने वालों में जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष बिजय कुमार सिंह, कुणाल झा सहित काफी संख्या में खेल प्रेमी का नाम शामिल है.
रिपोर्ट: पंचम झा, दुमका
Recent Comments