टीएनपी डेस्क(TNP DESK): आयरलैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 में भारतीय टीम ने शानदार जीत दर्ज की है. भारत ने आयरलैंड को 4 रनों से हरा कर इस मैच को जीता है. भारतीय टीम की इस जीत के कई हीरो रहे. मगर, आखिरी ओवर में उमरान मलिक की गेंदबाजी इस जीत में सबसे कारगर रही. आखिरी ओवर में आयरलैंड को जीत के लिए 17 रनों की जरूरत थी. कप्तान हार्दिक पंड्या ने उमरान मलिक को गेंद थमाई.

ये भी पढ़ें:

सलीमा टेटे और महिमा टेटे के गांव पहुंचे खेल पदाधिकारी, कहा- कोई भी हो परेशानी बेहिचक करें फोन

आखिरी ओवर में टीम को दिलाई जीत

उमरान ने शानदार गेंदबाजी की और भारत ने इस मैच को 4 रनों से जीत लिया. भारतीय टीम ने इस जीत के साथ ही सीरीज को 2-0 से जीत लिया है. मैच के बाद भारतीय टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या को ट्रॉफी थमाई गई. ट्रॉफी मिलते ही पंड्या ने उसे उमरान मलिक को थमा दिया. ट्रॉफी देने की ये परंपरा पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने शुरू की थी, जिसे बाद में विराट कोहली और रोहित शर्मा ने इसे बनाए रखा. उसी राह पर अब हार्दिक पंड्या भी चल पड़े हैं.

दीपक हुड्डा ने लगाया शतक

वहीं पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 20 ओवेरों में 7 विकेट के नुकसान पर 227 रन बनाए. भारत की ओर से दीपक हुड्डा ने शानदार शतक लगाया. उन्होंने 104 रन बनाए. वहीं सलामी बल्लेबाज संजु सैमसन ने 77 रनों की पारी खेली. इस शानदार बल्लेबाजी के लिए दीपक हुड्डा को मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज से नवाजा गया.