दिल्ली (DELHI) राष्ट्रमंडल खेल में भारत को पहला सोना मिला है. वेटलिफ्टिंग में भारत के खिलाड़ी मीराबाई चानू ने 49 किलोग्राम वेटलिफ्टिंग वर्ग में भारत के लिए सोना जीता है. इस जीत से भारतीयों में खुशी देखी जा रही है.

 गोल्ड मेडल जीतने पर पीएम मोदी ने दी  बधाई 

वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने दिलाई भारत की झोली में गोल्ड, मेडल राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री ने दी बधाई .मी राबाई चानू की इस उपलब्धि से भारतवासी काफी खुश हैं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मीराबाई चानू को बधाई दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मीराबाई चानू को गोल्ड मेडल जीतने पर बधाई दी है.केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा,राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी मीराबाई चानू को इस सफलता पर बधाई दी है. केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी उन्हें बधाई दी है.