टीएनपी डेस्क(TNP DESK): भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज 2-2 से समाप्त हुआ. इसके बाद भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 और वनडे मुकाबला खेलना है. इंग्लैंड दौरा खत्म करते ही भारतीय टीम वेस्टइंडीज दौरे पर जाएगी. इस टूर के लिए भारतीय टीम की घोषणा हो चुकी है. वेस्ट इंडीज टूर के लिए बीसीसीआई ने शिखर धवन को भारतीय टीम की कमान सौंपी है. वहीं ऑलराउन्डर रवींद्र जडेजा को उपकप्तान बनाया गया है. वेस्ट इंडीज टूर पर भारतीय टीम को तीन वनडे मुकाबले खेलने हैं. इस टूर के लिए रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, केएल राहुल, ऋषभ पंत को आराम दिया गया है.
इन खिलाड़ियों का हुआ चयन
भारतीय टीम में शिखर धवन (कप्तान), रवींद्र जडेजा (उप-कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह शामिल हैं. बता दें कि भारतीय टीम को इस टूर पर तीन वनडे मैच के साथ 5 टी-20 मैच भी खेलने हैं. टी-20 टीम की घोषणा अभी नहीं हुई है.
Recent Comments