टीएनपी डेस्क(TNP DESK): सोशल मीडिया पर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली का नाम '#ArrestKohli' रविवार को ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा था. लोग कोहली की गिरफ़्तारी की मांग क्यों कर रहे थे, इसके पीछे की काफी दिलचस्प लेकिन डरावनी कहानी है.
दरअसल, तमिलनाडु के एक 21 वर्षीय व्यक्ति को गुरुवार को गिरफ्तार किया है. उस पर आरोप है कि उसने शराब के नशे में कथित तौर पर अपने दोस्त की हत्या की है. बताया जा रहा है कि वह विराट कोहली का बहुत बड़ा फैन है. इसी के कारण कोहली का नाम ट्रेंड करने लगा.
क्या है मामला ?
आरोपी को विराट कोहली का फैन बताया जा रहा है और वह कथित तौर पर झगड़े में कोहली के नाम का बचाव कर रहा था. आरसीबी और स्टार क्रिकेटर कोहली का पक्ष नहीं लेने पर आरोपी ने अपने ही दोस्त की हत्या कर दी. कोहली बनाम शर्मा विवाद में 21 वर्षीय आरोपी ने रोहित समर्थक पर बोतल और क्रिकेट के बल्ले से हमला कर दिया. अब, इंटरनेट पर यूजर तरह-तरह के कमेन्ट कर रहे हैं
तमिलनाडु के अरियालुर जिले के पोयूर गांव में हुई घटना
इस बीच, रिपोर्टों के अनुसार, यह घटना तमिलनाडु के अरियालुर जिले के पोयूर गांव में हुई. मृतक की पहचान पी विग्नेश नाम के 24 वर्षीय रोहित शर्मा प्रशंसक के रूप में हुई, जबकि गिरफ्तार कोहली समर्थक की पहचान धर्मराज के रूप में हुई. पुलिस के मुताबिक दोनों ने शराब का सेवन किया था. प्रारंभिक जांच के अनुसार, विग्नेश इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में मुंबई इंडियंस का समर्थन कर रहा था, जबकि धर्मराज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के समर्थक थे. “उनकी बहस के दौरान, विग्नेश ने कथित तौर पर आरसीबी और विराट कोहली का मजाक उड़ाया था. विग्नेश को हकलाने वाले धर्मराज को बॉडी शेम करने की आदत थी. उस दिन उन्होंने आरसीबी टीम की तुलना धर्मराज की बोलने की कठिनाई से करते हुए कुछ टिप्पणी की थी.
Recent Comments