टीएनपी डेस्क(TNP DESK): एशिया कप के फाइनल में पहुंचने की भारतीय टीम की उम्मीद अब पूरी तरह से टूट गई है. बीते दिन खेले गए मुकाबले में अगर अफगानिस्तान की टीम पाकिस्तान को हरा देती तो भारत की उम्मीद जिंदा रहती. मगर, हुआ इसके उल्टा. पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को बेहद ही रोमांचक मुकाबले में 1 विकेट से हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान की टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 129 रन बनाए. जिसके जवाब में पाकिस्तान की टीम बहुत ही मुश्किल से लक्ष्य तक पहुंच पाई. पाकिस्तान की इस जीत के साथ ही भारतीय टीम की एशिया कप के फाइनल में पहुंचने की उम्मीद टूट चुकी है और भारतीय टीम इस एशिया कप से बाहर हो चुकी है.

अफगानिस्तान के खिलाफ भारत का आखिरी मैच

हालांकि भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में अपना आखिरी मैच आज अफगानिस्तान के खिलाफ खेलगी. भारतीय टीम जिस तरह से पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ हारी है, उसे अफगानिस्तान के खिलाफ भी काफी मशक्कत करनी पड़ सकती है. भारत की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही समस्या बन कर उभरी है. और वहीं अफगानिस्तान की गेंदबाजी का कोई जवाब नहीं है. ऐसे में इस मैच में अफगानिस्तान की टीम का पलड़ा भारतीय टीम से भारी दिखता है. हालांकि अगर, भारतीय टीम अपनी पिछली गलतियों पर काम करें तो भारतीय टीम आसानी से मैच जीत सकती है.