टीएनपी डेस्क(TNP DESK): जिम्बॉब्वे के खिलाफ शुरू हो रहे तीन मैचों की वनडे सीरीज से पहले भारतीय टीम के लिए खुशखबरी है. सलामी बल्लेबाज केएल राहुल पूरी तरह फिट हो चुके हैं. इसी के साथ उन्हें जिम्बाब्वे टूर के लिए टीम का कैप्टन भी बना दिया गया है. वहीं पहले कप्तान बनाए गए शिखर धवन को टीम का उपकप्तान बनाया गया है.
बता दें कि राहुल एक स्पोर्ट्स हर्निया सर्जरी से उबर रहे थे और उन्हें COVID-19 के लिए पॅाज़िटिव पाए जाने से पहले वेस्टइंडीज श्रृंखला खेलनी थी. चूंकि उनकी रिकवरी में समय लग रहा था, इसलिए उन्हें शुरू में जिम्बाब्वे दौरे के लिए नहीं चुना गया था और सभी महत्वपूर्ण एशिया कप से पहले पूरी तरह से फिट होने के लिए समय दिया गया था. हालांकि, चयन के लिए उपलब्ध होने के लिए सभी आवश्यक फिटनेस मापदंडों को मंजूरी देने के बाद मेडिकल टीम ने अब सब कुछ स्पष्ट कर दिया है.
टीम में शामिल 16 खिलाड़ी
राहुल के शामिल होने से टीम की संख्या 16 हो गई क्योंकि चयनकर्ताओं ने किसी खिलाड़ी को रिप्लेस नहीं किया. लेकिन राहुल की मौजूदगी का मतलब है कि रितुराज गायकवाड़ के लिए इस सीरीज में खेलने का कोई चांस नहीं है. इस सीरीज के लिए कोई रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, जसप्रीत बुमराह या मोहम्मद शमी नहीं होंगे क्योंकि इन सभी को आराम दिया गया है. बुमराह हालांकि पीठ की चोट से जूझ रहे हैं और 27 अगस्त से शुरू हो रहे यूएई में होने वाले एशिया कप से पहले ही बाहर हो चुके हैं.
बता दें कि 18 अगस्त से जिम्बॉब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज शुरू हो रही है. पहला मैच 18 अगस्त, दूसरा 20 अगस्त और तीसरा मैच 22 अगस्त को खेला जाएगा.
3 वनडे के लिए भारतीय टीम: केएल राहुल (कप्तान) शिखर धवन (उप-कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, अवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर
Recent Comments