टीएनपी डेस्क(TNP DESK)- महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा हमेशा से लोगों के बीच प्रिय रहे हैं. ट्विटर पर उनके लाखों फैन्स हैं. इसी बीच उन्होंने एक ट्वीट किया है जिसमें एक शख्स कबाड़ की चीजों से बनी चार चक्का गाड़ी चला रहा है. उनका ये टैलेंट देखकर हर कोई हैरान है. बता दें कि उसका ये टैलेंट देखकर आनंद महिंद्रा ने भी उसकी खूब तारीफ की है.
आनंद महिंद्रा द्वारा ट्विटर वीडियो हुआ viral
आनंद महिंद्रा ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक ऐसा वीडियो शेयर किया है. जिसे यूजर्स काफी पसंद कर रहे है. दरअसल, वीडियो में दत्तात्रेय लोहार नाम का एक शख्स दिखाई दे रहा है, जिसने कबाड़ से चार चक्का गाड़ी बनाई है. ये गाड़ी देखने में महिंद्रा थार (Mahindra Thar) जैसी लगती है. इसके साथ ही ये गाड़ी इसलिए भी सबसे अलग है, क्योंकि यह किक से स्टार्ट होती है. इस वीडियो को हिस्टोरिकानो नाम के YouTube चैनल से शेयर किया गया है. आनंद महिंद्रा ने जैसे ही अपने ट्विटर अकाउंट से (Anand Mahindra Twitter account) इस वीडियो को शेयर किया लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं देनी शुरू कर दीं.
गाड़ी को बनाने में कुल 60000 रुपए खर्च हुए.
लोहार की बनाई गाड़ी MahindraResearchValley में होगी display
वीडियो को पोस्ट करने वाले यूट्यूब चैनल ने बताया है कि दत्तात्रेय नाम के शख्स ने अपने बेटे की मर्जी को पूरा करने के लिए कबाड़ से गाड़ी बना डाली. गाड़ी देखने में हल्की-हल्की महिंद्रा थार (Mahindra Thar) की तरह लग रही है. इस गाड़ी को बनाने में कुल 60000 रुपये का खर्च हुए थे. इस गाड़ी में किक-स्टार्ट system का इस्तेमाल किया गया है. किक स्टार्ट अक्सर दो चक्का वाहनों में देखा जाता है. आनंद महिंद्रा ने दत्तात्रेय को महिंद्रा बोलेरो कार देने की बात कही है और ट्वीट में लिखा, "local authorities आज न तो कल में उसे गाड़ी चलाने से रोक देंगे क्योंकि यह नियमों के against होगा. मैं उन्हें बदले में बोलेरो दूंगा. हमें inspire करने के लिए उनकी रचना को MahindraResearchValley में display किया जा सकता है, क्योंकि 'संसाधन' का अर्थ है कम resources में अधिक करना"
रिपोर्ट : समीक्षा सिंह, रांची डेस्क
Recent Comments