टीएनपी डेस्क (TNP DESK)- दिल्ली के राजौरी गार्डन इलाके से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. दरअसल कुछ लोगों ने एक युवक का प्राइवेट पार्ट काट दिया है. बता दें कि दिल्ली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
बता दें कि राजौरी गार्डन इलाके में एक लड़की ने love marriage किया था. इससे नाराज लड़की के परिजनों ने लड़के को गिरफ्तार कर उसका प्राइवेट पार्ट काट दिया. इसके साथ ही लड़के के परिजन ने आरोप लगाया कि राजौरी गार्डन थाने के पास से लड़के को गिरफ्तार किया गया था. बता दें कि फिलहाल लड़के को सफरगंज हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. इसके साथ ही डीसीसी प्रशांत गौतम ने कहा कि लड़की के परिजनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.
जानें पूरा मामला
सूत्रों के मुताबिक पीड़ित परिवार रघुवीर इलाके में रहता है. दो साल पहले सागरपुर की रहने वाली लड़की से उसे प्रेम हो गया था. लेकिन लड़की के परिवार वाले इस रिश्ते के खिलाफ थे. जिसके बाद दोनों भागकर जयपुर चले गए और वहां शादी रचा ली. 22 दिसम्बर को दोनों दिल्ली लौटे. परिवार वालों को जब इस बात की भनक लगी तो वे मौके पर पहुंचकर दोनों को सागरपुर ले गए. इसके बाद लड़की के परिजनों ने लड़के की जमकर पिटाई की और उसका प्राइवेट पार्ट काटकर सागरपुर नाले के किनारे फेंक दिया. बता दें कि युवक के बयान पर एफआईआर दर्ज कर लिया गया है.
Recent Comments