टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : कहा जाता है चोर चोरी से जाए पर हेरा-फेरी न जाए. लेकिन उत्तर प्रदेश के एक चोर ने अपने सच्चे और भावुक दिल की ऐसी बानगी पेश की, कि इलाके में बस उसकी ही चर्चा हो रही. दरअसल एक दुकान में चोरी के बाद जब चोरों को दुकानदार की माली स्थिति का पता चला तो वह बहुत भावुक हो गया. इसके बाद उसने जो किया, वाकई वह अनोखा था.

चोरी हुए कर्जदार के औजार

अब तो प्यार में भी लोग खत नहीं लिखते. कुछ बने-बनाए इमोजी और रेडिमेड मैसेज फॉरवर्ड कर छुट्टी कर लेते हैं. पर उत्तर प्रदेश के बांदा में एक चोर ने जब भावुकता भरे शब्दों में खत लिखा तो लोग दंग रह गए. दरअसल बांदा के बिसड़ा थाना इलाके में दिनेश तिवारी नाम के एक शख्स रहते हैं. दिनेश की माली स्थिति अच्छी नहीं है.  कुछ समय पहले उन्होंने 40 हजार रुपए कर्ज लेकर वेल्डिंग का काम शुरू किया था. 20 दिसंबर को जब वे रोज की तरह अपनी दुकान पहुंचे, तो ताला टूटा मिला. दुकान के भीतर रखे सामान और औजार भी नदारद मिले. दिनेश ने बिसंडा थाने में इस बाबत शिकायत दर्ज की.

माली हालत जब जानी

चोर सामान तो चुरा लाए पर दुकान और सामान देख कर उन्हें पता चल गया कि जिससे उन्होंने चोरी की उनकी माली हालत क्या है. चोरी के बाद भी दिनेश के बारे में उन्हें कुछ सूचना मिली. इस सूचना के बाद चोरों का दिल पसीज गया. दिल का पसीजना सिर्फ अफसोस करने तक सीमित नहीं रहा.  दो दिन बाद ही 22 दिसंबर को उन्होंने बकायदा एक खत लिख कर दिनेश से माफी मांगी. सामान को एक बोरे में पैक किया. फिर बोरे पर खत चिपकाया और उसे दिनेश के घर के करीब छोड़ आए.

यह लिखा खत में 

खत में लिखा था कि “यह सामान दिनेश तिवारी का है. हमें बाहरी आदमी से आपके बारे में जानकारी मिली. हम सिर्फ उसे जानते हैं जिसने लोकेशन (सूचना) दी कि वह (दिनेश तिवारी) कोई मामूली आदमी नहीं है. पर जब हमें जानकारी हुई तो हमें बहुत दुख हुआ. इसलिए हम आपका सामान वापस देते हैं. गलत लोकेशन की वजह से हमसे गलती हुई.”