टीएनपी डेस्क (TNP DESK) - ओमिक्रॉन के बढ़ते केस को देखते हुए अब योगी सरकार ने भी बड़ा फैसला लिया है. मध्यप्रदेश के बाद अब UP में भी नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है. ये नाइट कर्फ्यू रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा. बता दें कि शादी-विवाह आयोजन के लिए भी नए नियम लागू किये गए हैं. कोविड प्रोटोकॉल के साथ अब शादी में केवल 200 लोगों की अनुमति होगी. सरकार ने ये फैसला कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए उठाया है. बता दें कि देशभर में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ते जा रही है. इसके साथ ही भारत में ओमीक्रॉन के कुल 358 मामले सामने आए हैं. जिसमें सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र से सामने आए हैं.
रिपोर्ट: समीक्षा सिंह, रांची डेस्क
Recent Comments