टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : गुजरात के बडोडरा में कैंटोन लेबोरेटरी कंपनी का बॉयलर शुक्रवार को अचानक फट गया. इससे चार मजदूरों की मौत हो गई, वहीं दस मजदूर घायल हो गए.
ब्लास्ट इतना भयानक था कि आसपास के लोगों को लगा कि भीषण तीव्रता का भूकंप आ गया है. ब्लास्ट के कारण आसपास के मकान की खिड़की-दरवाजे के कांज टूट गए. ब्लास्ट के कारण का पता नहीं चल पाया है. पर जानकारी के अनुसार कंपनी में सुरक्षा उपकरणों को लेकर बहुत लापरवाही बरती जा रही थी. माना जाता है कि इसी कारण यह दुर्घटना हुई है. बहरहाल आग बुझाई जा रही है. स्थानीय पुलिस-प्रशासन बचाव कार्य में जुटे हैं.
Recent Comments