पटना (PATNA) - गौरीचक थाना क्षेत्र के मानसी गांव में एक बेटे ने अपनी मां की लाठी-डंडे से पीट-पीटकर निर्मम हत्या कर दी है. इसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई. बीती रात बीरबल नाम के बेटे ने अपनी मां नाहोती देवी को बेरहमी से पिटाई की. मां की बेरहमी से पिटाई कर के बेटे का मन नहीं भरा तो मां की आंखें फोड़ दी. जानकारी के अनुसार बीरबल अपनी मां से हर दिन पैसे के लिए लड़ाई झगड़ा करता था. बीती रात भी मां द्वारा पैसे नहीं दिए जाने पर उसने अपनी मां को बेरहमी से इतना पीटा कि मां की मौके पर ही मौत हो गई. हालांकि घटनास्थल पर पुलिस पहुंची और बेटे को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस आरोपी से कड़ी पूछताछ कर रही है.