टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : पूर्व क्रिकेटर जहीर खान ने उम्मीद जाहीर की है कि दक्षिण अफ्रीका दौरे पर कोहली टीम अच्छा प्रदर्शन करेगी. रविवार से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज मैच में इंडिया जीत हासिल करने में सफल होगी.
रविवार से सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में बॉक्सिंग डे टेस्ट के साथ रेनबो नेशन में अपने टेस्ट अभियान की शुरुआत करेगा. जहीर खान ने कहा कि भरोसा है कि भारत टेस्ट सीरीज जीत कर इतिहास रचेगा. कोहली के नेतृत्व में भारत का आखिरी दौरा 2017-18 में हुआ था. दक्षिण अफ्रीका में भारत 2-1 से हार का सामना करना पड़ा था. बतौर कोहली के कप्तानी में यह दूसरा दौरा होगा. जहीर को उम्मीद है कि टेस्ट सीरीज में अच्छी टीम है जो इतिहास रचने में सक्षम है. दूसरा टेस्ट 3 जनवरी से जोहान्सबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में और तीसरा और अंतिम टेस्ट 11 जनवरी से केप टाउन के न्यूलैंड्स में खेलेंगी. तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद तीन वनडे सीरीज- 19 जनवरी बोलैंड पार्क पार्ल 21 जनवरी बोलैंड पार्क पार्ल और 23 जनवरी न्यूलैंड्स केप टाउन होंगी. यह भारत का दक्षिण अफ्रीका का आठवां दौरा है.
Recent Comments