टीएनपी डेस्क (TNP DESK) लुधियाना कोर्ट ब्लास्ट मामले में नए बात सामने आ रही है. सूत्रों के हवाले से एक वेबसाइट द्वारा जारी की गई खबर के मुताबिक हमलावर अपने खिलाफ दर्ज ड्रग्स केस के कागजात जलाना चाहता था. वेबसाइट के अनुसार विस्फोट में जिसकी मौत हुई, दरअसल वही संदिग्ध हमलावर है.

पंजाब के लुधियाना में एक कोर्ट कैंपस में हुए ब्लास्ट में संदिग्ध गगनदीप सिंह की मौत हो गई.  गगनदीप सिंह पूर्व हेड स्टेबल था. ड्रग तस्करी के मामले में उसे गिरफ्तार किया गया था और इसी सिलसिले में वर्ष 2019 में उसे नौकरी से बर्खास्त भी किया गया था. इसी आरोप में दो साल की सजा भी जेल में काटी थी. इसी साल सितंबर में वह जेल से रिहा हुआ था. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक गगनदीप सिंह को ड्रग्स मामले में ही कोर्ट में पेश होना था. जानकारी के मुताबिक उसने कोर्ट रिकॉर्ड रूम को नष्ट करने की योजना बनाई ताकि केस के कागजात नष्ट हो जाए.

एक अखबार में प्रकाशित खबर के मुताबिक ब्लासट से पानी का पाइप फट गया. इसकारण कुछ विस्फोट बच गए जो बतौर सबूत अहम हैं. वहीं गगनदीप के लैपटॉप को भी पुलिस महत्वपूर्ण मान रही.