टीएनपी डेस्क(TNP DESK) - देश में बढ़ रहे कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए एक अच्छी खबर सामने आई है. बता दें कि DCGI ने अब 12-18 साल के बच्चों में कोरोना का टीका लगाए जाने की मंजूरी दे दी है. दरअसल देश में बढ़ रहे कोरोना के नए वैरिएंट को देखते हुए 12-18 साल के बच्चों में कोरोना का टीका लगाने की मंजूरी मिल गई है. DCGI ने भारत बायोटेक के vaccine को 12 से 18 साल के बच्चों को  emergency में वैक्सीन लगाने की मंजूरी दे दी है. देश में corona के तेजी से बढ़ते मामले को देखते हुए ये फैसला लिया गया. हालांकि, अगर अन्य  देशों की बात की जाए तो वहां पहले से ही इस उम्र के बच्चों को vaccine दे दी गई थी. लेकिन भारत में अभी 18 या इससे ज्यादा उम्र के लोगों को ही कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही है. इसके साथ ही अभी 12 से कम उम्र वाले बच्चों को लेकर कोई फैसला नहीं किया गया है.


भारत बायोटेक को मिला ऑर्डर 
बता दें कि central government द्वारा भारत बायोटिक को बच्चों की vaccine के लिए ऑर्डर दिया जाएगा. देश को पहली स्वदेशी कोरोना वैक्सीन देने वाली कंपनी भारत बायोटेक ने 2 से 18 साल तक के बच्चों पर टीके का ट्रायल किया है. कंपनी का का दावा है कि उसका टीका 2 साल तक के बच्चों पर प्रभावी और सुरक्षित है. कंपनी बच्चों पर ट्रायल का डेटा drugs controller  general of india  यानी DCGI को सौंप चुकी है. ऐसे में अब 12 साल से ज्यादा उम्र के बच्चों को भी कोरोना से बचने में मदद मिलेगी. 


रिपोर्ट :समीक्षा सिंह , रांची डेस्क