टीएनपी डेस्क(TNP DESK)- केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की बेटी शनैल ईरानी ने सगाई कर ली है. इसकी जानकारी स्मृति ईरानी ने अपने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी है. उनकी बेटी शनैल ने अपने बॉयफ्रेंड अर्जुन भल्ला से सगाई कर ली है. जिसकी तस्वीरें उन्होनें अपने instagram पर शेयर की और इसके साथ ही एक मजेदार caption भी लिखा है.स्मृति ईरानी ने जो फोटो शेयर की हैं उसमें शनैल और अर्जुन एक बहुत ही खूबसूरत location पर नजर आ रहे हैं. तस्वीर में अर्जुन घुटने के बल बैठकर शनैल को अंगूठी पहनाते हुए नजर आए. इसके साथ ही एक selfi भी शेयर की है, जिसमें दोनों कपल बहुत ही खुश नजर आ रहे हैं.   

स्मृति ईरानी ने दी दामाद को चेतावनी
स्मृति ईराने ने अपनी बेटी की सगाई की तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- ‘ये उस आदमी के लिए जिसके पास अब हमारा दिल है. अर्जुन भल्ला हमारे पागल परिवार में आपका स्वागत है. आपको ससुर के रूप में एक पागल आदमी से निपटना होगा और इससे भी ज्यादा मुझे एक सास के रूप में. (you have been officially warned) भगवान आपका भला करे.’ 

daughter-mother बॉन्ड 

बता दें कि शनैल, स्मृति ईरानी की अपनी बेटी नहीं हैं. लेकिन स्मृति ईरानी ने कभी भी उन्हें अपने से अलग नहीं माना है. कई बार स्मृति को शनैल के साथ पोस्ट करते हुए देखा गया है, जिससे पता चलता है कि दोनों के बीच का bond काफी strong है.

रिपोर्ट : समीक्षा सिंह, रांची डेस्क