टीएनपी डेस्क(TNP DESK): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने क्रिसमस के दिन रात को पूरे देश को संबोधित करते हुए 3 जनवरी से 15 से 18 वर्ष के बच्चों को कोरोना की वैक्सीन लगाने का ऐलान किया था. इस फैसले का सभी ने स्वागत किया. मगर, AIIMS के वरिष्ठ महामारी विज्ञानी डॉ संजय के राय ने सरकार के इस फैसले पर सवाल खड़े कर दिया है. उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा बच्चों के वैक्सीनेशन के फैसले को पूरे तरीके से अवैज्ञानिक बताया है. उन्होंने ये भी कहा है कि इससे कुछ खास फर्क नहीं पड़ने वाला है.
उन्होंने कहा कि सरकार को इस फैसले के पहले उन देशों के आंकड़ों को जान लेना चाहिए था जहां पहले से ही वैक्सीनेशन चल रहा है. डॉ राय ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मैं पीएम मोदी का हमेशा से ही एक बड़ा प्रशंसक रहा हूं. देश के लिए उनके निस्वार्थ सेवा और उनके सही समय पर निर्णय लेने का कायल हूं.लेकिन, बच्चों के वैक्सीनेशन पर उनके इस अवैज्ञानिक फैसले से मैं निराश हूं. डॉ राय का मानना है कि कोविड वैक्सीन के दोनों डोज लगने के बाद भी लोग संक्रमित हो रहे हैं. बच्चों के कोरोना संक्रमित होने का खतरा ऐसे भी वयस्क लोगों से कम है.ऐसे में कोरोना वैक्सीन का बच्चों पर कुछ खास फर्क नहीं पड़ने वाला है.
Recent Comments