टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : देश में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन का खतरा लगातार बढ़ रहा है. ऐसे में पांच राज्यों में चुनाव भी होने वाले हैं. इसे लेकर चुनाव आयोग गंभीर नजर आ रहा है. इसके मद्देनजर चुनाव आयोग और केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के बीच आज अहम बैठक होने वाली है. इस बैठक में कोरोना की भयावह स्थिति को देखते हुए चुनाव पर बड़ा फैसला लिया जा सकता है.
बता दें कि नए वर्ष की शुरुआत में ही उत्तरप्रदेश समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इसकी तैयारियों में चुनाव आयोग लगातार लगा हुआ है. इसी कड़ी में चुनाव आयोग के शीर्ष अधिकारी केन्द्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण के साथ बैठक करेंगे. जानकारों की मानें तो, इस बैठक में चुनाव आयोग कोविड-19 की देश में स्थिति और ओमिक्रोन से जुड़ी हुई विस्तृत जानकारी लेने की संभावना है.
अगले महीने हो सकता है तारीखों का ऐलान
बता दें कि जिन राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं, उनमें उत्तर प्रदेश के साथ-साथ गोवा, पंजाब, उत्तराखंड और मणिपुर शामिल हैं. गोवा, पंजाब, उत्तराखंड और मणिपुर में विधानसभा कार्यकाल अगले साल मार्च में पूरे हो रहे हैं तो उत्तरप्रदेश विधानसभा का कार्यकाल मई में पूरा होगा. इन सबको ध्यान में रखते हुए चुनाव आयोग अगले महीने चुनाव की तारीखों की घोषणा कर सकता है. इसी को देखते हुए स्वास्थ्य सचिव से चुनाव आयोग कोरोना प्रोटोकॉल में सुधार के लिए सुझाव मांग सकता है.
Recent Comments