टीएनपी डेस्क(TNP DESK) : इन दिनों उत्तर प्रदेश के इत्र कारोबारी पीयूष जैन सुर्खियों में बने हुए हैं. कानपुर में उनके घर पर छापेमारी के बाद जीएसटी इंटेलिजेंस की टीम उनके कन्नौज वाले घर से भी नोटों की गड्डियां बरामद किए जा रही है. जीएसटी इंटेलिजेंस की टीम की यह कार्रवाई लगातार तीसरे दिन भी जारी है. इसके लिए आरबीआइ के साथ अब स्टेट बैंक के अफसरों की भी टीम आ पहुंची हैं. वहीं नोटों की गिनती के लिए और तीन बड़ी और दो छोटी मशीनों को भी मंगाया गया है.
बता दें कि इत्र कारोबारी पीयूष जैन के घर नोटों का मिलना लगातार तीसरे दिन भी जारी है. इसे ही देखते हुए मशीनों की संख्या में इजाफा किया गया है. आज आरबीआई और एसबीआई के अधिकारी भी कन्नौज में पीयूष जैन के घर पहुंचे हैं. आपको बता दें कि पीयूष जैन को शुक्रवार को ही कानपुर में गिरफ्तार कर लिया गया था. इसके बाद उन्हें सर्वोदय नगर स्थित जीएसटी कार्यालय में रखा गया था. पीयूष जैन की कानपुर और कन्नौज के अलावा कई संपत्तियां दूसरे राज्यों में भी हैं. माना जा रहा है कि जीएसटी इंटेलिजेंस और आयकर अधिकारी जल्द इन सब की भी जांच शुरू कर सकते हैं.
Recent Comments