टीएनपी डेस्क(TNP DESK)- Mahindra Group के चेयरमैन आनंद महिंद्रा अक्सर सुर्खियों में रहते है. दरअसल उन्होंने अपने  ट्विटर पर पर वीडियो शेयर किया है. जिसमें उन्होने शारीरिक रूप से असक्षम व्यक्ति की मेहनत और हौसले की तारीफ की है. आनंद महिंद्रा इस वीडियो को देख हैरान  रह गए, और महिंद्रा लॉजिस्टिक में नौकरी देने की पेशकश कर दी है. 


जानिए पूरी story
बता दें कि वीडियो में  बिना हाथ पैर के एक शख्स मोडिफाइड रिक्शा चला  रहा है. आनंद महिंद्रा ने विडियो शेयर करते  हुए लिखा कि, ये वीडियो आज मुझे मेरी टाइमलाइन पर मिला. मैं नहीं जानता कि ये  कितना पुराना है और कहां का है, लेकिन मैं इस व्यक्ति से प्रभावित  हूं, जिसने अपनी शारीरिक अपंगता को अपना हौसला बना लिया. क्या हम महिंद्रा लॉजिस्टिक में इस शख्स को अपना बिजनेस एसोसिएट बना सकते हैं?
दरअसल इस वीडियो में शारीरिक रूप से  अपंग शख्स  मॉडिफाई रिक्शा को बड़े ही आराम से चला रहा है. विडियो में कुछ लोगों से बातचीत में वे बताता है कि  वह पिछले 5 साल से  ये गाड़ी चला रहा है. उसके  घर में उसकी पत्नी और दो छोटे बच्चे के साथ उसके बूढ़े पिता भी हैं. परिवार की देखभाल और खर्च चलाने के लिए वे ये गाड़ी चलाता है. बता दें की आनंद महिंद्रा की टीम इस शख्स की जानकारी जुटाने में लगी है. ऐसे व्यक्ति  उन सभी लोगों के लिए प्रेरणास्रोत हैं, जो शारीरिक रूप से दिव्यांग होते हैं.