टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय को एक युवक ने जान से मारने की धमकी दी है. युवक का कहना है कि वह महारानी की हत्या करके जालियांवला बाग का बदला लेगा. युवक ने यह धमकी स्नैपचैट में एक वीडियो के माध्यम से दी है. वीडियो वायरल होते ही ब्रिटेन पुलिस हरकत में आ गई और उस युवक की जांच में जुट गई है.
कुछ दिनों पहले विंडसर कैसल पार्क में एक युवक ने की थी जबरन घुसने की कोशिश
बता दें कि कुछ दिनों पहले विंडसर कैसल पार्क में एक युवक को जबरन घुसने की कोशिश करने के दौरान गिरफ्तार किया गया था. ब्रिटेन की महारानी यहीं पर अपने पूरे परिवार संग क्रिसमस मनाने के लिए रुकी हुई हैं. युवक की गिरफ़्तारी के बाद एक 19 साल के एक युवक का वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में युवक कहता है कि वह जालियांवला बाग का बदला महारानी की हत्या कर के लेना चाहता है. इस वीडियो को मीडिया में आने के बाद स्कॉटलैंड यार्ड पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी है.
युवक का नाम जसवंत सिंह चैल
इस वायरल स्नैपचैट वीडियो में युवक ने खुद की पहचान जसवंत सिंह चैल के रूप में बताई है. इस वीडियो में वह बेहद ही आवेश में संबोधित करता है. वीडियो में युवक कहता है कि मैंने जो भी किया है और जो मैं करूंगा उसके लिए मुझे खेद है. मैं महारानी एलिजाबेथ की हत्या कर उन लोगों का बदला लूंगा जो 1919 के जालियांवाला बाग हत्याकांड में मारे गए थे. उस युवक ने आगे कहा कि वह एक भारतीय सिख है और उसका नाम जसवंत सिंह चैल था, पर अब उसका नाम डार्थ जोन्स है.
Recent Comments