टीएनपी डेस्क(TNP DESK ): देश की राजधानी दिल्ली में ओमिक्रोन के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. दिल्ली सरकार ने कई सेवाओं को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया है. कुछ सेवाएं 50% क्षमता के साथ संचालित होंगी. बता दें कि देश में ओमिक्रोन के 653 मामले सामने आए हैं. दिल्ली में इसके मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. वर्तमान में 165 मामले यहां दर्ज किये गये हैं. वहीं इलाज के बाद महज 23 लोग ठीक हुए हैं. हालात को देखते हुए दिल्ली में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान येलो अलर्ट के तहत रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक रात्रि कर्फ्यू रहेगा. मेट्रो, रेस्तरां, बार 50% क्षमता के साथ संचालित होंगे. वहीं सिनेमा हॉल, जिम, मल्टीप्लेक्स, बैंक्वेट हॉल, ऑडिटोरियम और स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया है.
रिपोर्ट: आशुतोष कुमार रंजन, रांची डेस्क
Recent Comments