टीएनपी डेस्क (TNP DESK) - 'बसपन का प्यार मेरा भूल नहीं जाना' गाने से देशभर में  जाने वाले सहदेव दिरदो सड़क दुर्घटना  में गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. बताया गया है कि सहदेव के सिर पर गहरी चोट आई है जिसके चलते सुकमा जिला अस्पताल से उन्हें जगदलपुर के मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया गया है.
CMO ने tweet कर दी जानकारी
बता दें कि घटना मंगलवार देर  शाम की है. सहदेव अपने पिता  के साथ कहीं जा रहे थे. इसी दौरान बाइक अनियंत्रित हो गई, जिसके बाद ये दुर्घटना घटी. घटना में सहदेव के सिर पर गंभीर चोटें आईं हैं. आसपास के लोगों ने उसे तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां  प्राथमिक उपचार के बाद उसे जगदलपुर के लिए रेफर कर दिया है. CMO ऑफिस ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. घटना के बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने  सुकमा कलेक्टर विनीत नंदनवार  को बेहतर चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने का आदेश दिया है. इसके साथ सिंगर रैपर बादशाह ने भी ट्वीट कर सहदेव के तबियत की जानकारी दी और कहा कि मैं उनके दोस्तों और परिवार वालों के संपर्क में हूं.
कौन हैं सहदेव
बता दें कि सहदेव दिरदो ने ''बसपन का प्यार'' गाना गाया था. स्कूल में पांचवीं कक्षा में पढ़ते समय 26 जनवरी की तैयारी के दौरान सहदेव द्वारा यह गाना गाया गया था जिसके बाद यह गाना वायरल हो गया.  Social media ने रातोरात उसे स्टार बना दिया. इसके बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने सामने सहदेव से गाना गाने की गुजारिश की थी. इसके बाद रैपर बादशाह ने इस गाने का रिमिक्स वर्जन सहदेव के साथ तैयार किया .

रिपोर्ट : समीक्षा सिंह ,रांची डेस्क