टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : अगर आप भारतीय संगीत सुनने के शौकीन हैं, मगर एयरपोर्ट या फ्लाइट में आपको सिर्फ अंग्रेजी या वेस्टर्न संगीत ही सुनने को मिलता है तो आपके लिए खुशखबरी है. अब जल्द ही फ्लाइट और एयरपोर्ट पर भारतीय संगीत सुनाई दे सकता है. देश के नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एयरलाइन कंपनियों को फ्लाइट और एयरपोर्ट पर इंडियन म्यूजिक बजाने की सलाह दी है. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ये सलाह भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद (आइसीसीआर) की ओर से ज्ञापन सौंपे जाने के बाद दी है.
संयुक्त सचिव उषा पाधी ने डीजीसीए को लिखा पत्र
नागरिक उड्डयन मंत्रालय की संयुक्त सचिव उषा पाधी ने डीजीसीए प्रमुख अरुण कुमार और भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआइ) को एक पत्र लिखा है. इस पत्र में उन्होंने कहा कि दुनियाभर में अधिकांश एयरलाइनों में उसी देश का संगीत बजता है, जिस देश के वो एयरलाइन्स होते हैं. उदाहरण के लिए अमेरिकी एयरलाइन में जैज या ऑस्ट्रियन एयरलाइन में मोजार्ट या मध्य पूर्व की एयरलाइन में अरब संगीत बजता है, लेकिन भारतीय एयरलाइंस में शायद ही कभी भारतीय संगीत बजता है. जबकि, हमारे संगीत की एक समृद्ध विरासत और संस्कृति है जिस पर हर भारतीय के पास वास्तव में गर्व करने का एक कारण है. केंद्रीय विमानन मंत्रालय को भारत में और हवाई अड्डों पर भी संचालित होने वाले विमानों में भारतीय संगीत बजाने के लिए आइसीसीआर से एक अनुरोध किया गया है. इसलिए अनुरोध किया जाता है कि ऐसा करने पर विचार किया जाए.
बता दें कि 23 दिसंबर को आईसीसीआर ने ज्योतिरादित्य सिंधिया से भारतीय एयरलाइंस में भारतीय संगीत को बजाने और बढ़ावा देने का आग्रह किया था. दरअसल, आईसीसीआर ने देश के प्रख्यात कलाकारों और संगीतकारों के साथ एक बैठक की थी, जिसमें उन्हें इसके बारे में सुझाव मिले थे.
Recent Comments