टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : न्यू ईयर में बस कुछ ही दिन बचे हैं. लोग पार्टियों की तैयारियां में लगे हुए हैं. ऐसे लोगों के लिए बुरी खबर है. देश में कोरोना संक्रमण ने फिर से रफ्तार पकड़ ली है. देश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 75 हजार के पार पहुंच चुकी है. इसे देखते हुए कई राज्यों ने पाबंदियां लगाना भी शुरू कर दिया है. बीते दिन कोरोना के 6,358 नए मरीज मिले मिले हैं. इन संक्रमितों के साथ ही देश में एक्टिव मरीजों की संख्या 75,456 पहुंच गई है.

दिल्ली में कोरोना के 1,289 एक्टिव मरीज

देश की राजधानी दिल्ली में 331 नए संक्रमित मिले हैं जबकि एक मरीज की मौत भी हुई है. दिल्ली में एक्टिव मरीजों की संख्या 1,289 पहुंच गई है. दिल्ली सरकार ने इस स्थिति को देखते हुए दिल्ली में सख्त पाबंदियां लागू कर दी हैं. दिल्ली में थिएटर आदि को बंद कर दिया गया है साथ ही पार्क, जिम आदि को 50 पर्सेन्ट क्षमता के साथ खोले जाने का आदेश दिया है. स्वास्थ्य मंत्रालय कोरोना की स्थिति पर लगातार नजर रखी हुई है. जनवरी में कोरोना केसों में और भी ज्यादा बढ़ोतरी का अनुमान है. इसलिए लोगों का कोरोना नियमों का सख्ती से पालन करना जरूरी है.