जमशेदपुर/मुंबई
आज दुनिया जहां दिखावे के पीछे भाग रही है वहीं रतन टाटा जैसी शख्सियत ने आज "कप केक" से ही अपना 84वां जन्म दिन सादगी से मनाकर दुनिया को संदेश दे दिया कि ज्यादा दिखावे की कोई जरूरत नहीं जब सादगी से काम चल जाए।देश के बड़े उद्योगपति और टाटा संस के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा का जन्म दिन का वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें वे अपने युवा सचिव शांतनु नायडू के साथ नज़र आ रहे हैं।वे चाहते तो धूमधाम से और जोर शोर से जन्म दिन मना सकते थे मगर उन्होंने हमेशा की तरह इसे सादगी से मनाया।
Recent Comments
RITURAJ SINHA
3 years agoप्रेरणादायक
Sharad Kumar Singh
3 years agoWe all proud and all Jsr people love u so much. Regards S K Singh