टीएनपी डेस्क(TNP DESK)- उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने अब झांसी रेलवे स्टेशन का नाम बदल दिया है. अब इस रेलवे स्टेशन का नाम  वीरांगना लक्ष्मी बाई रेलवे स्टेशन रख दिया गया है.  योगी सरकार द्वारा प्रस्ताव रखने के बाद केंद्र ने मंजूरी दे दी है.

गृह मंत्रालय को प्रस्ताव 
बता दें कि तीन महीने पहले ही झांसी रेलवे स्टेशन का नाम बदलने का प्रस्ताव गृह मंत्रालय को भेजा गया था. जिसके बाद योगी सरकार ने ये प्रस्ताव स्वीकार करते हुए झांसी रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन कर दिया है. इसके साथ ही रेलवे स्टेशन का कोड भी बदल दिया जाएगा. बता दें कि इससे पहले भी  योगी सरकार ने  कई स्टेशन का नाम बदल दिया था.जिसमेंइलाहाबाद को प्रयागराज, मुगलसराय को दीनदयाल उपाध्याय नगर और फैजाबाद को अयोध्या रेलवे स्टेशन का नाम दिया गया है.

रिपोर्ट:समीक्षा सिंह, रांची डेस्क