मुजफ्फरपुर (MUZAFFARPUR) : स्वच्छता अभियान को पूर्णतः सफल बनाने के लिए मुजफ्फरपुर जिला प्रशासन ने कुढ़नी प्रखंड परिसर में टॉयलेट क्लीनिक खोला है. यहां खराब हुए शौचालयों की मरम्मती के लिए मिस्त्री उपलब्ध रहते हैं. जानकारी मिलने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी इसकी सराहना की है.
दरअसल लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत बिहार में बड़े पैमाने पर शौचालय का निर्माण कराया गया है. ऐसे में उन शौचालयों के रख रखाव के लिए टॉयलेट क्लीनिक बनाया गया है. यहां तमाम जानकारियां के साथ साथ प्रॉपर मिस्त्री भी उपलब्ध कराया जा रहा है. प्रखंड विकास पदाधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि शौचालय चिकित्सालय का निर्माण ही इसलिए कराया गया है जिससे स्वच्छता अभियान पूर्णतः सफल हो सके.
Recent Comments