बांका (BANKA) : भागलपुर दुमका मुख्य मार्ग पर बाराहाट ढाकामोड एनएच के फ्लाईओवर पर सिल्लीगुड़ी से गुमला जा रही रोडवेज बस में पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दी. इससे अनियंत्रित बस सड़क किनारे पलट गई. इसमें चालक की मौत हो गई. वहीं बस में सवार करीब दो दर्जन सवारी घायल हो गए. घटना गुरुवार रात डेढ़ बजे की है.

क्या है मामला

गुमला जा रही शिवम बस करीब दो दर्जन से अधिक सवारी लेकर भागलपुर ढाकामोड़  के रास्ते गुमला जा रही थी. ढाकामोड़ के पास बस चालक ने सड़क किनारे बस को खड़ी कर बस के आगे पानी से मुंह धो रहा था. इसी बीच  भागलपुर तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने पीछे से जबरदस्त टक्कर मार दी. जबतक बस के आगे खड़ा  चालक कुछ समझ पाता, तबतक बस का चक्का चालक को कुचल दिया. बस खाई में लुढ़क कर पलट गई. बस का पिछला व अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं सभी यात्री बस में फंस गए.

बांका सादर अस्पताल में घायलों का चल रहा इलाज

हादसा होते ही सवारियों में चीख पुकार मच गई. हालांकि घटना की सूचना पुलिस के गश्ती वाहन को मिलते ही घटना स्थल पर थानाध्यक्ष सतीश कुमार ने मोर्चा संभालते हुए बस में फंसे सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाराहाट पहुंचाया. वहीं घटना की जानकारी के बाद अधिकारियों की पहल पर बाराहाट, बौसी, पंजवारा, रजौन से आधे दर्जन एंबुलेंस मंगाया गया. इसके बाद मामूली रूप से जख्मी लोगों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. जबकि अन्य घायलों को समुचित इलाज हेतु बांका रेफर किया गया. जानकारी के मुताबिक चालक की मौके पर ही मौत हो गई है. वहीं बांकी सभी का इलाज बांका सदर में चल रहा है. हालांकि रात्रि के कारण ट्रक  चालक अपने वाहन को लेकर भागने में सफल रहा.