टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : टाटा मोटर्स इलेक्ट्रिक व्हीकल के क्षेत्र में काफी काम कर रही है. इसी कड़ी में कंपनी ने अपनी एक और कॉन्सेप्ट कार Tata Avinya दुनिया के सामने पेश कर दिया है. टाटा कंपनी अपने नए इलेक्ट्रिक व्हीकल प्लेटफॉर्म पर जोर शोर से काम कर रही है और ये कार टाटा के इसी इलेक्ट्रिक व्हीकल प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है. टाटा समूह द्वारा इसी महीने की शुरुआत में Tata Curvv कॉन्सेप्ट कार को भी दिखाया गया था.

संस्कृत भाषा से लिया गया है नाम

टाटा ने इस नये कार का नाम Avinya रखा है. इस नाम के बारे में बताते हुए टाटा मोटर्स के एमडी शैलेष चंद्र ने कहा कि ये नाम संस्कृत भाषा से लिया गया है. जिसका मतलब इनोवेशन होता है. उन्होंने आगे बताया कि Avinya में IN भी आता है. इसका मतलब इंडिया है. यह कार इंडिया की पहचान है. उन्होंने कहा कि फ्यूचर और वेलनेस के संगम से तैयार किया गया है. ये कार यात्रा के दौरान लोगों को रेजुन्वाइट भी करेगी.

एक ही टच पैनल से कंट्रोल होंगे सभी फीचर्स

इस कार की बात करें तो Tata Avinya का डिजाइन काफी फ्यूचरिस्टिक है. इसे सिंपल और मिनिमलिस्टिक रखा गया है. मिनिमलिस्टिक इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि कार के स्टीयरिंग व्हील पर एक टच पैनल दिया गया है और इसी से कार के पूरे फीचर्स कंट्रोल होते हैं. वहीं इस कार का डैशबोर्ड एक पूरा साउंड बार है. इससे  यह कार एक हैपनिंग व्हीकल बन जाता है. वहीं स्पीकर सीट के हेडरेस्ट पर दिए गए हैं, जिससे किसी को म्यूजिक सुनते वक्त पर्सनलाइज अनुभव हो. 

360 डिग्री घूमेगा इस कार की सीट

डिजाइन के साथ ही इस कार में कई फीचर भी दिए गए हैं. इस कार का सबसे शानदार फीचर की बात करें तो इसकी सीट 360 डिग्री रोटेट करते हैं. कंपनी ने हाल ही में एक टीज़र लॉन्च किया है. इससे पता चलता है कि इस कार की ड्राइविंग और फ्रंट पैसेंजर सीट रिवॉल्विंग होंगी और ये 360 डिग्री घूम जाएंगी. इसके साथ ही इस कार में लेग स्पेस का भी काफी ध्यान रखा गया है. वहीं कार की इंटीरियर की बात करें तो तो ये ऐसा बनाया गया है कि जो भी इस कार में बैठेगा उसे सुकून का एहसास होगा. इसके लिए मिडिल हैंडरेस्ट के पास एक अरोमा डिफ्यूजर भी दिया गया है. साथ ही कार के इंटीरियर में सादे रंगों का उपयोग किया गया है.  इसके इक्स्टीरीयर की बात अकरें तो Tata Avinya की विंड स्क्रीन काफी बड़ी है. ये सनरुफ के साथ मिलती हुई दिखती है. जिससे लगता है कि ये पूरी एक ही स्क्रीन है.  

Tata Avinya की लुक की बात करें तो इसमें Hatchback, MPV और SUV तीनों का ही लुक देखने को मिलता है. इसके फ्रंट ग्रिल को काफी बोल्ड लुक दिया गया है जो BMW और Audi जैसी लक्जरी कारों जैसा दिखता है. इस कार को टाटा मोटर्स की एक नई कंपनी Tata Passenger Electric Mobility ने बनाया है. इसलिए Tata Avinya में एक नए तरह का लोगो दिया गया है. जो कार की हेडलैम्प के रूप में काम करेगा.