पटना(PATNA) : बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने कॉमन सिविल कोड पर कहा कि हम प्रेम भाईचारा के साथ आगे बढ़ते हैं. इसलिए हम ऐसा कोई भी काम नहीं करते हैं जिससे प्रेम भाईचारा में खटास पैदा हो. उन्होंने साफ कहा कि बिहार में कॉमन सिविल कोड की कोई जरूरत नहीं है. कल हज भवन में हुई इफ्तार पार्टी के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को उनके गाड़ी तक छोड़ने गए. इस पर अशोक चौधरी ने कहा कि इसे राजनीतिक रंग देने की कोई जरूरत नहीं है. जब राजद ने इफ्तार पार्टी की थी तो हमें बुलाया था. हमारे नेता नीतीश कुमार हमेशा प्रेम और भाईचारा की बात करते हैं. किसी से मुलाकात करने पर कयास नहीं लगाने चाहिए. वहीं मंत्रिमंडल विस्तार पर अशोक चौधरी ने कहा कि ये मुख्यमंत्री और बीजेपी के बीच की बात है. इसके बारे में हमें ज्यादा जानकारी नहीं है.
Recent Comments