टीएनपी (TNP DESK ) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस वर्ष पहली बार विदेश यात्रा पर जा रहे हैं. 3 देशों की यात्रा पर वे मई के पहले सप्ताह में जाएंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय से प्राप्त सूचना के अनुसार 2 मई से लेकर 4 मई तक प्रधानमंत्री विदेश की यात्रा पर रहेंगे. इस प्रस्तावित विदेश यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री जर्मनी डेनमार्क और फ्रांस जाएंगे. भारत के साथ द्विपक्षीय वार्ता के अलावा कई अंतरराष्ट्रीय विषयों पर भी देश के शासनाध्यक्षों के साथ वे बातचीत करेंगे. भारत का जर्मनी, डेनमार्क और फ्रांस से बहुत अच्छे संबंध हैं. इस यात्रा के दौरान कुछ महत्वपूर्ण समझौता होने के आसार हैं.
जर्मनी, डेनमार्क और फ्रांस जाएंगे पीएम मोदी, कई अहम समझौते की उम्मीद

Recent Comments