टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : उत्तर प्रदेश के गोंडा से यह जो खबर है, जहां रविवार सुबह श्रद्धालुओं का एक वाहन दुर्घटना का शिकार हो गया. जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई. सभी लोग एक मंदिर में पूजा करने के लिए जा रहे थे.
पूरी घटना को जानिए विस्तार से
गोंडा में सुबह एक बड़ा हादसा हो गया. श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई. मोतीगंज थाना क्षेत्र के सीहागांव के रहने वाले प्रहलाद गुप्ता अपने परिवार और मित्रों के साथ पृथ्वी नाथ मंदिर जा रहे थे. परसराय अलावल देवरिया मार्ग पर रहरा गांव के पास सरयू नहर पुल के नजदीक यह हादसा हो गया. बताया जा रहा है कि सरयू नहर पुल के पास बोलोरो गाड़ी अनियंत्रित हो गई और नहर में जा गिरी. इसमें सवार 15 में से 11 लोगों की मौत हो गई. चार लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया. जिले के पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बताया कि घायलों का इलाज स्थानीय ईश्वर शरण चिकित्सालय में हो रहा है. एनडीआरएफ की टीम भी घटना की सूचना पाकर यहां पहुंची.
Recent Comments