टीएनपी डेस्क(TNP DESK): आपने अक्सर सड़कों पर लड़ाई करते हुए लोगों को तो देखा ही होगा. मामूली सी बात लेकर अक्सर लोग सड़कों पर लड़ाई करने लगते हैं. कभी बीच सड़क गाड़ी खड़ा करने को लेकर तो कभी किसी और बात को लेकर लोग आपस में ही झगड़ने लगते हैं. कभी-कभी ये झगड़े सिर्फ बहस के रूप में होती है तो कभी-कभी ये बहसा-बहसी भी देखते-देखते मारपीट का रूप ले लेती है. बीच सड़क पर ही लात घुसे चलने लगते हैं.

ऐसा ही कुछ नजारा उत्तर प्रदेश के बागपत की सड़कों पर भी देखने को मिला है. जहां एक छोटी सी बात को लेकर दो पक्षों में भयंकर लड़ाई हो गई. हाथापाई से लेकर दोनों बीच सड़क पर ही झाड़ू और डंडा लेकर लड़ने लगे. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो बागपत के सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र के मेन बाजार का है. जहां गाड़ी साइड लगाने को लेकर दो पक्षों में मार हो गई. बीच सड़क पर ही लात घूसों की जगह झाड़ू और डंडे चलने लगे. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे पहले दो पक्षों के बीच पहले कहासुनी हुई और फिर मामला झड़प में बदल गया.

वीडियो में दोनों पक्षों में से एक पक्ष कुछ दबंग दिखाई दे रहे हैं तो वहीं दूसरे पक्ष में दो युवक हैं. वीडियो में देखा जा सकता है है की ये दबंग लोग कैसे दोनों युवकों को बीच सड़क पर ही झाड़ू और डंडों से पीट रहे हैं. यहां तक की दोनों युवक दबंगों से माफी भी मांगते दिखाई दे रहे हैं, लेकिन इसके बाद भी दबंगों ने उन्हें नहीं छोड़ा.