रामगढ़ (RAMGARH): रामगढ़ जिले के गोला वन क्षेत्र के मगनपुर पंचायत के जांगी गांव के पास करमाजारा में लगभग डेढ़ हाथियों का झुंड पहुंच गया है. इससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. गांव में दिनभर अफरा-तफरी का माहौल देखा गया. स्थानीय ग्रामीण हाथियों को गांव से दूर जंगल की ओर खदेड़ने का प्रयास कर रहे हैं. हाथियों के झुंड में बच्चे भी शामिल हैं. हाथियों के झुंड को देखकर पूरे गांव में दहशत का माहौल है.

हाथी रास्ते में पड़ने वाले फसलों को नुकसान कर रहे है. हाथियों को अब तक सुरक्षित स्थान पर नहीं पहुंचाया जा सका है. वन विभाग और ग्रामीण हाथी के झुंड को सुरक्षित स्थान की ओर ले जाने  के लिए प्रयास कर रहे हैं. ग्रामीण  पटाखों की आवाज कर रहे हैं, ताकि हाथी जंगल की ओर चले जाएं. कई लोग हाथियों के साथ सेल्फी लेने के लिए हाथी के करीब भी जा रहे हैं, लेकिन उन्हें वन विभाग की ओर से मना किया जा रहा है.