टीएनपी डेस्क: मध्य प्रदेश के शिवपुरी स्थित कोनो नेशनल पार्क के जंगल में सीटों को पानी पिलाना एक शख्स को भारी पड़ गया. युवक ने दरिया दिल्ली दिखाकर चीते को पानी पिलाई लेकिन इसके बदले उसके हाथ से उसकी नौकरी निकल गई. जैसे ही वीडियो वायरल हुआ वन विभाग ने शख्स को सस्पेंड कर दिया. बताया जा रहा है यह शख्स वन विभाग में ड्राइवर की नौकरी करता था.
चीतों से दोस्ती- क्योंकि चीता भी पीता है(पानी)
— Kedar Nath Dubey (@DubeyKedar) April 6, 2025
बकरियों का शिकार करने के बाद आराम फरमा रहे थे 5 चीते,
युवक ने पिलाया पानी
मध्यप्रदेश के श्योपुर से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है जहां एक युवक 5 चीतों को पानी पिलाता नजर आ रहा है।
श्योपुर के ग्राम डांग का वीडियो है pic.twitter.com/WliD820Iyt
वीडियो में देखा जा रहा है कि खुले जंगल में चीता और उसके चार शावक विचरण कर रहे थे. इतने में एक शख़्स पानी का एक बर्तन लेकर चीते की ओर बढ़ता है. थोड़ी दूरी पर बर्तन रख कर एक प्लेट में पानी डालता है. पानी की आवाज सुनकर चीता प्लेट के पास आकर पानी पीने लगता है. सोशल मीडिया पर ड्राइवर का चीते को पानी पिलाने का वीडियो वायरल हो गया. जिसके बाद वन विभाग के डीएफओ ने नियमों के उल्लंघन के तहत ड्राइवर को नौकरी से सस्पेंड कर दिया.
आपको बता दे की वन विभाग में कूनो नेशनल पार्क के खुले जंगल से बाहर घूम रही माता चीता और उसके चार शावक को लेकर एक निर्देश जारी किया था जिसमें आसपास के गांव वालों को सलाह दी गई थी कि मादा चिता से दूरी बनाकर रखें और उसे खाने के लिए कुछ ना दे. बावजूद इसके वन विभाग के ही ड्राइवर ने नियमों को तोड़ते हुए चिता को पानी पिलाया जिसकी वजह से उसे नौकरी से सस्पेंड कर दिया गया.
Recent Comments