गोड्डा (GODDA) : श्रावन के अंतिम सोमवारी को लेकर भागलपुर से लेकर बासुकीनाथ तक इस बार हजारों की संख्या में श्रद्धालु भागलपुर से जल लेकर बासुकीनाथ धाम में भगवन शिव को जलार्पण के लिए निकले हैं. इनमे से कई तो भागलपुर से गोड्डा तो कई भागलपुर से सीधे बासुकीनाथ धाम में बाबा को जल अर्पित करते हैं. इसी क्रम में भागलपुर से जल लेने एक ही बाईक पर सवार दो महिला व एक पुरुष जा रहे थे, तभी पीछे से एक ट्रक ने टक्कर मार दी. जिससे मौके पर ही दोनों महिला कांवरियों की मौत हो गयी. जबकि चालक गंभीर स्थिति में भागलपुर भेजा गया है .
गोड्डा के रहने वाले थे तीनों कांवरिये
घटनास्थल से मिली जानकारी के अनुसार तीनों ही कांवरिये आपस में रिश्तेदार ही थे .दोनों ही महिलायें गोड्डा जिले के मोतिया ओपी थाना क्षेत्र के मोतिया मांझी टोला की रहने वाली थी जिनकी पहचान राधा देवी 28 वर्ष और आरती देवी 25 वर्ष बतायी जा रही है. दोनों ही महिलायें आपस में ननद भाभी बतायी जा रही है, जो अपने एक रिश्तेदार रतन मंडल के साथ बाईक पर भागलपुर से गंगा जल लेने जा रही थी. भागलपुर से डाक बम के रूप में बासुकीनाथ जाने वाली थीं.
जिला प्रशासन पर लग रही लापरवाही का आरोप
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने बांका पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि जब शनिवार से लेकर मंगलवार की सुबह तक भारी वाहनों का प्रवेश निषेध रहता है तो फिर वनस्पति लदी ये ट्रक कैसे घुस गया. ग्रामीणों ने इसे पुलिस प्रशासन के मिलीभगत का परिणाम बताया है.
रिपोर्ट-अजित कुमार सिंह
Recent Comments