साहिबगंज (SAHIBGANJ) : साहिबगंज जिले के तीनपहाड़ थाना क्षेत्र के सुतियारपाड़ा पंचायत अंतर्गत छत्राडीह बहियार से सोमवार की देर शाम खेत में काम कर लौट रही एक विवाहिता की वज्रपात से मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों में मातम छा गया है. मंगलवार को तीनपहाड़ पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी लेने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए राजमहल अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया.
मिली जानकारी के अनुसार तीनपहाड़ थाना क्षेत्र के छत्राडीह गांव निवासी राजेश रजवार की पत्नी रेखा देवी सोमवार को अपने पति और बेटे के साथ खेत में बीज छिड़कने के लिए घर के पीछे स्थित खेत में गई थी. परिजनों के अनुसार रेखा देवी देर शाम अपने पति और बेटे के साथ घर लौट रही थी. इसी दौरान अचानक वज्रपात होने के बाद महिला रेखा देवी, उसका पति और बेटा बिजली की चपेट में आने से जमीन पर बेहोश होकर गिर पड़े. तभी राजेश रजवार ने खेत में धनरोपनी कर रहे लोगों को घटना की जानकारी दी. घटना की जानकारी मिलते ही लोग तुरंत महिला को उठाकर घर ले आए. महिला को सरसों का तेल लगाने के बाद इलाज के लिए अनुमंडल ली अस्पताल राजमहल ले जाया जा रहा था. तभी रास्ते में उधवा चौक के पास उसकी मौत हो गई. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
रिपोर्ट-गोविंद ठाकुर
Recent Comments