टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में पार्किंग विवाद को लेकर बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री हुमा कुरैशी के चचेरे भाई आसिफ कुरैशी की हत्या करने का मामला सामने आया है. घटना को लेकर पुलिस ने जानकारी दी है कि गुरुवार रात करीब 11 बजे निजामुद्दीन के जंगपुरा भोगल लेन में हत्या हुई है. हुमा के चचेरे भाई आसिफ कुरैशी की उम्र लगभग 42 वर्ष थी. इधर घटना गुरुवार रात करीब 10:30 बजे निजामुद्दीन के जंगपुरा भोगल लेन की है, जहां हत्या के बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

दरअसल आसिफ कुरैशी का गुरुवार की देर रातम दो सगे भाईयों से हुआ था. वजह थी, स्कूटी को गेट के सामने से हटाकर साइड में लगाना. इसी बात को लेकर विवाद हुआ, जिसके बाद आरोपियों ने आसिफ कुरैशी पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया है. हमले के बाद, आसिफ को काफी गंभीर हालत में नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं घटना की जानकारी आसिफ की पत्नी ने दी है.

आसिफ की पत्नी साइनाज कुरैशी ने पुलिस को दिए बयान में यह खुलासा किया कि आरोपियों ने पहले भी पार्किंग विवाद को लेकर आसिफ से झगड़ा किया था. साइनाज ने आगे बताया कि गुरुवार को जब आसिफ काम से लौटा, तो उसने पड़ोसी की स्कूटी घर के मेन गेट के सामने खड़ी देखी, जिसके बाद उसने उसे वहां से हटाने के लिए कहा.  उन्होंने आरोप लगाया कि पड़ोसियों ने स्कूटी को मौके से हटाने के बजाय आसिफ को ही गाली देना शुरू कर दिया और फिर उस पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया, जिसके बाद आसिफ की मौके पर ही मौत हो गई.