TNP DESK:अक्षय तृतीया, जिसे 'अखा तीज'के भी नाम से जाना जाता है.बता दे हिंदू पंचांग के वैशाख मास की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है. यह दिन शुभ कार्यों, दान-पुण्य के लिए बहुत पवित्र माना जाता है.

अक्षय तृतीया 2025 की तिथि–बता दे इस बार बुधवार, 30 अप्रैल 2025 को मनाया जाएगा.तृतीया तिथि का प्रारंभ 29 अप्रैल 2025 को शाम 5:31 बज से शुरू होगी और तृतीया तिथि समाप्त 30 अप्रैल 2025 को दोपहर 2:12 बज खत्म होगी. 

अक्षय तृतीया का महत्व –जानकारी हो कि अक्षय' का अर्थ कभी न समाप्त होने वाला होता है.पौराणिक मान्यता है कि इस दिन किए गए दान, जप, तप और निवेश का फल अक्षय होता है.वही इसका धार्मिक महत्व भी ये है कि इस दिन भगवान विष्णु, माता लक्ष्मी और परशुराम जी की पूजा की जाती है.साथ ही इस दान-पुण्य भी किया जाता है जिसमें अन्नदान, वस्त्रदान और जरुरतमंदों की सहायता से पुण्य की प्राप्ति होती है. 

सोना खरीदने का शुभ मुहूर्त–अक्षय तृतीया पर सोना खरीदना शुभ माना जाता है, क्योंकि यह समृद्धि और सौभाग्य का प्रतीक है.29 अप्रैल 2025 को शाम 5:31 बजे से 30 अप्रैल सुबह 5:41 बजे तक रहेगा. और 30 अप्रैल 2025 को सुबह 5:41 बजे से दोपहर 2:12 बजे तक . 

शुभ मुहूर्त–सुबह–5:41 बजे से 9:00 बजे तक 

दोपहर– 10:39 बजे से 12:18 बजे तक 

रात्रि–10:57 बजे से 3:00 बजे तक 

अक्षय तृतीया पर क्या खरीदें–इस दिन सोना और चांदी खरीदने से धन-संपत्ति में वृद्धि होती है .इसके अलावा नए वस्त्र और आभूषण खरीदने से सौभाग्य और समृद्धि के लिए शुभ माना जाता है.वही निवेश करने से नई संपत्ति, वाहन या व्यवसाय की शुरुआत के लिए शुभ माना जाता है.