रांची(RANCHI): झारखंड में नक्सलवाद के खिलाफ कई इलाकों में अभियान चल रहा है. जिसमें कई बड़े माओवादी-उग्रवादी मारे जा रहे है.सुरक्षा बलों की कार्रवाई से हद तक नक्सलवाद पर काबू पाया गया है. इसी कड़ी में शनिवार को लातेहार में JJMP उग्रवादी संगठन का सुप्रीमो पप्पू लोहरा एनकाउंटर ढ़ेर हो गया. इसके बाद अब अमन गैंग ने दुख जताया है. श्रद्धांजलि देते हुए इस वारदात का रिजल्ट जल्द दिखाने की बात कही है. विज्ञप्ति जारी कर अमन गैंग ने कई बिंदुओं पर बात रखी है.

अमन गैंग और JJMP एक साथ

आजाद सिरकार के नाम से फेसबुक एकाउंट पर विज्ञप्ति जारी की गई है.जिसमें लिखा है कि अमन साहू के दोस्त और दिल के बेहद करीब रहने वाले JJMP सुप्रीमो पप्पू के मौत से दुखी है. साथ ही अन्य दो उग्रवादी के लिए भी दुख जताते हुए,श्रद्धांजलि दी है. इसके साथ ही लिखा गया है कि JJMP में अमन गैंग के कई सदस्य शामिल है.सभी को जिम्मेवारी दी गई है. जल्द ही इसका रिजल्ट देखने को मिलेगा. इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर अमन साहू,राहुल सिंह और कई लोगों ने शेयर किया है.

इचबार के जंगल में मुठभेड़

बता दे कि शनिवार को लातेहार के इचबार में उग्रवादी संगठन JJMP और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में तीन उग्रवादी मारे गए. जिसमें 10 लाख के इनामी पप्पू लोहरा,प्रभात लोहरा समेत एक अन्य को ढेर कर दिया गया. इसके बाद अभियान चलाया गया जिसमें हथियार और कारतूस बरामद किए गए है. पुलिस की ओर बताया गया है कि लातेहार के जंगल में JJMP  उग्रवादी पप्पू लोहरा का दस्ता घूम रहा है. सूचना के बाद अभियान की शुरुआत की गई. जिसमें इचबार के जंगल में पहुंचते ही उग्रवादियों ने गोली चलाना शुरू कर दिया.इसके बाद जवानों ने जवाबी कार्रवाई में तीन को ढेर कर दिया. इस मुठभेड़ में एक जवान भी घायल हुआ है.