बेगूसराय(BEGUSARAI): ये बिहार है यहां कुछ भी हो सकता है. यहां ठंड का मौसम आने से पहले ही उसके लिए इंतजाम कर दिया जाता है. जी हां, इस तपती 40 डिग्री सेल्सियस की गर्मी में बिहार की जनता के लिए ठंड से राहत पाने के लिए उनके लिए पहले से इंतजाम कर रही है. आपको इस बात पर यकीन नहीं हो रहा है तो फिर सोशल मीडिया ही खोल लीजिए आपको हर तरफ एक ऐसी तस्वीर दिख जाएगी जिसे देखने के बाद आप भी हैरान हो जाएंगे.
दरअसल, बिहार के बेगूसराय का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें बिहार सरकार के खेल मंत्री व बछवारा विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक सुरेंद्र मेहता इस 40 डिग्री सेल्सियस की गर्मी में लोगों के बीच कंबल का वितरण करते नजर आ रहे हैं. हालांकि, हम इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करते. लेकिन अब लोग इस वीडियो को देख कर ये सवाल उठा रहे हैं कि आखिर मंत्री महोदय को उस वक्त गरीबों की याद क्यों नहीं आई जिस वक्त भीषण सर्दी चल रही थी और गरीब ठंड से बेहाल हो रहे थे.
साथ ही लोग ये भी सोच रहे हैं कि आखिर किस योजना के तहत इस भीषण गर्मी में भी कंबल का वितरण किया गया है और तो और मंत्री जी द्वारा इस कंबल वितरण के बाद भी अपनी पीठ खुद से ही थपथपाई जा रही है. ऐसे कई सवाल हैं जो अब लोगों के समक्ष खड़े हैं और इसका जवाब मंत्री महोदय को भी देते हुए नहीं बन रहा है. जब उनसे संपर्क करने की कोशिश की गई तो मंत्री महोदय से संपर्क नहीं हो पाया. लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रही यह तस्वीर एक तरफ जहां लोगों के बीच चर्चा का विषय बना रहा हुआ है तो वहीं यह पूरा मामला हास्यास्पद भी लगता है जिसमें गरीब और गरीबी का मजाक किस तरह से उड़ाया जा रहा है.
Recent Comments