TNP DESK- मोहब्बत में लोग क्या-क्या नहीं करते, कोई चांद तारे तोड़ लाने की बात करता है तो कोई अपने प्यार के लिए अपनी जान को जोखिम में डाल देता है.  लेकिन सोनीपत के ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले एक लड़के ने तो सारी हद ही पार कर दी. लड़का अपनी गर्लफ्रेंड को सूटकेस में भरकर चोरी छुपे हॉस्टल के अंदर ले आया. फिर जो हुआ वह आपको काफी हैरान कर देगा.   क्या है पूरा मामला जानिए

सोनीपत के एक छात्रा ने अपनी प्रेमिका को हॉस्टल के अंदर ले जाने के लिए उसे सूटकेस में पैक कर लिया. लेकिन जैसे ही वह हॉस्टल के अंदर जा रहा था तभी सूटकेस किसी चीज से टकरा गई और अंदर बैठी उसकी गर्लफ्रेंड की चीख निकल गई. बस क्या था इतने में सिक्योरिटी गार्ड की नजर उस सूटकेस पर पड़ी और  गार्ड ने सूटकेस की तलाशी लेने की बात कही. गार्ड ने जैसे ही सूटकेस खोला उसमें से लड़की बाहर आई जो उस लड़के की गर्लफ्रेंड थी. सूटकेस से लड़की के बाहर आते ही वहां मौजूद सभी लोग हैरान हो गए. हैरानी की बात भी थी क्योंकि लड़के ने काम ही ऐसा किया था. 

वहीं मौके पर मौजूद लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. जिसमें लड़की सूटकेस से बाहर निकलती हुई दिख रही है.  वीडियो में भी देखा जा है कि लड़की सूटकेस से बाहर निकल रही है. आसपास गार्ड के साथ कुछ अन्य लोग भी मौजूद है जो मामले को अपने फोन में रिकॉर्ड कर रहे हैं. हालांकि अभी तक इस मामले में यूनिवर्सिटी प्रशासन की तरफ से कोई भी आधिकारिक बयान नहीं  आया  है.

Video देख यूजर्स ने लिए मजे

Viral हो रहे वीडियो पर यूजर्स की खूब प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं. एक यूजर ने लिखा है, “ये क्या हो रहा है, इससे अच्छा तो ओयो चले जाते”.  दूसरे ने लिख ” सूटकेस से लड़की को जिंदा निकलते पहली बार देखा है. ” फिलहाल, अभी तक कॉलेज या फिर हॉस्टल की तरफ से कोई भी प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.