टीएनपी डेस्क(TNP DESK): बच्चों को पाल पोसकर बड़ा करने में एक पिता को ना जाने कितने ही कष्टों से गुजरना पड़ता है लेकिन जब वही बेटा बड़ा हो जाता है तो फिर जान का दुश्मन बन है.दरसल हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि बिहार के कटिहार जिले से ऐसा ही दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जहां एक बेटे ने अपने पिता को मारने के लिए 10 लाख की सुपारी दे दी. वहीं जब आप इसके पीछे की वजह सुनेंगे तो आप हैरान रह जायेंगे.
पढ़ें कहाँ का है पूरा मामला
आपको बताये कि पूरा मामला बिहार के कटिहार जिले के प्राणपुर थाना क्षेत्र के दुर्गापुर घाट का है.जहां एक कलयुग की बेटे ने महज इसलिए अपने पिता की हत्या की सुपारी दे दी क्योंकि उसके पिता ने उसे जायदाद से बेदखल कर दिया था.मिली जानकारी के मुताबिक युवक ने प्रेम विवाह किया था जिससे उसने पिता नाराज थे और अपनी संपत्ति से बेदखल कर दिया था.इससे नाराज युवक ने अपने पिता को मारने के लिए ठेकेदार को सुपारी दे दी.
पुलिस ने कर दिया साजिश को नाकाम
बताया जा रहा है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि तीन युवक किसी की हत्या की साजिश रच रहे है तीनो अपनी वारदात को अंजाम देने के लिए आजमनगर से महानंदा नदी के रास्ते दुर्गापुर घाट होते हुए बौना की ओर जाएंगे. , इसके आधार पर पुलिस ने छापेमारी की और को वारदात को अंजाम देने से पहले ही गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद जब मामले का खुलासा हुआ तो पुलिस के होश उड़ गए.
तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ़्तार किया
बताया जा रहा है कि नगर थाना क्षेत्र के रामपाड़ा का रहने वाला फिरोज अंसारी उर्फ सद्दाम ने अपने पिता के खिलाफ हत्या की साजिश रची थी. और उसने तीन स्थानीय युवकों को 10 लाख रुपये की सुपारी देकर इस योजना को अंजाम देने की जिम्मेदारी सौंपी.लेकिन पुलिस ने वारदात को अंजाम देने से पहले ही फ़ैल कर दिया.गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से पुलिस ने एक देसी पिस्टल, एक देसी कट्टा, पांच जिंदा कारतूस, एक बाइक और चार मोबाइल फोन बरामद किए.

Recent Comments