टीएनपी डेस्क: पुराने फोन को चला कर बोर हो गए हैं और नए स्मार्टफोन खरीदने की प्लान बना रहे हैं लेकिन कौन सा फोन खरीदे इस बात को लेकर कन्फ्यूज भी हैं तो फिर कन्फ्यूज होना बंद कर दीजिए. क्योंकि, स्टाइलिश लुक, दमदार कैमरा क्वालिटी और धांसू फीचर्स के साथ लॉन्च होने वाला है मोटोरोला (Motorola) का नया मॉडल.

जी हां, Motorola edge 60 fusion के बाद अब भारतीय मार्केट में लॉन्च होने जा रहा है Motorola edge 60 का एक और मॉडल edge 60 Stylus. मोटोरोला का यह नया मॉडल 15 अप्रैल को ई-कॉमर्स शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर लॉन्च होगा. वहीं, लॉन्च होने से पहले इस मॉडल के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन पर से  कंपनी ने पर्दा उठा दिया है. तो फिर चलिए जानते हैं क्या है इस नए मॉडल में खास.

Motorola edge 60 Stylus के स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले: Motorola edge 60 Stylus में 120Hz का रिफ्रेश रेट, 3000nits की पीक ब्राइटनेस और 2712 x 1220 पिक्सल रेजोल्यूशन वाला 6.67inch की SuperHD+ डिस्प्ले दी गई है.

कैमरा: Motorola edge 60 Stylus में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है. फोन के बैक पैनल पर LED फ्लैश लाइट से लैस 50MP LYT 700C का प्राइमरी सेंसर, 13MP का Ultra wide सेकेंडरी लेंस और 3-इन-1 लाइट सेंसर दिया गया है. वहीं, सेल्फी के लिए फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

प्रोसेसर: Motorola Edge 60 Stylus में Snapdragon 7 Gen2 प्रोसेसर है जो Android 15 पर काम करेगा.

बैटरी: Motorola Edge 60 Stylus में 68W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है. जो चार्ज करने पर 35 घंटे का बैकअप देगी.

Motorola Edge 60 Stylus के फीचर्स

Motorola Edge 60 Stylus में दिए गए फीचर्स की बात करें तो इसमें एक Stylus Pen दिया गया है. धूल-पानी से बचने के लिए इस स्मार्टफोन में IP68 रेटिंग की सुविधा है. साथ ही फोन MIL-STD-810H मिलिट्री ग्रेड सर्टिफाइड है जिससे फोन गिरने पर भी डिस्प्ले को नुकसान नहीं होगा. इसके अलावा डिस्प्ले में एक्वा टच फीचर और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ गोरिल्ला ग्लास 3 टेक्नोलॉजी दिया गया है.

हालांकि, इस स्मार्टफोन के कीमत के बारे में अभी तक कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है.