रांची (RANCHI) : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार अपने विरोधियों, खासकर हिंदू समुदाय के लोगों को साजिश के तहत फर्जी मामलों में फंसाकर जेल भेजने की कोशिश कर रही है. पिछले साढ़े पांच सालों में ऐसे कई उदाहरण सामने आए हैं, जहां निर्दोष लोगों को राजनीतिक द्वेष से प्रेरित साजिश का शिकार बनाया गया है.
उन्होंने कहा कि इसी कड़ी में राज्य सरकार एक बार फिर रांची के युवक भैरव सिंह को नए फर्जी मामले में फंसाने की तैयारी कर रही है. भैरव सिंह से जुड़े जो तथ्य सामने आ रहे हैं, वे पहली नजर में ही संदिग्ध लग रहे हैं.
उन्होंने कहा कि सरकार के इशारे पर साजिश रचने वाले पुलिस अधिकारी ध्यान से सुन लें कि आम लोगों को झूठे मामले में फंसाकर जेल भेजना जितना आसान है, अदालत में उसे साबित करना उतना ही मुश्किल है. उन्होंने कहा कि कानूनी कार्रवाई का सामना करने से पहले लोगों को फंसाने से बचना ही बेहतर होगा.
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि झारखंड की जनता कानून का सम्मान करती है और न्याय को पसंद करती है. ये लोग न तो मुख्यमंत्री की तरह गलत काम और मुकदमेबाजी करने में माहिर हैं और न ही महंगे वकीलों के सहारे जांच एजेंसियों की जांच में देरी कराने की कोशिश करते हैं. कहा कि मुख्यमंत्री से अनुरोध है कि वे पूर्वाग्रह छोड़कर इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करें और प्रदेश के युवाओं का भविष्य बर्बाद होने से बचाएं.
Recent Comments