पटना(PATNA): बिहार की राजनीति में चर्चित चेहरा और पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह आखिरकार 7 महीने की सजा पूरी कर जेल से बाहर आ गए हैं. जेल से रिहा होते ही उनके समर्थकों और कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया, हालांकि उन्होंने मीडिया से बातचीत करने से साफ इनकार कर दिया. 

रिहाई के बाद समर्थकों में उत्साह

जैसे ही अनंत सिंह जेल से बाहर निकले, बड़ी संख्या में उनके समर्थक जेल गेट के बाहर मौजूद थे. फूल-मालाओं से उनका स्वागत किया गया और पूरे माहौल में "अनंत भैया ज़िंदाबाद" के नारे गूंजते रहे. अनंत सिंह बिना ज्यादा रुके सीधे अपने आवास की ओर रवाना हो गए.