धनबाद: बंगाल में चुनाव 2026 में होना है. लेकिन भाजपा अभी से ही तैयारी शुरू कर दी है. केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव को बंगाल का चुनाव प्रभारी बनाकर भाजपा ने बता दिया है कि तृणमूल के लिए बंगाल में चुनाव आसान नहीं होगा. बंगाल में चुनाव को लेकर भाजपा धनबाद सहित झारखंड में भी तैयारी कर रही है. झारखंड के कई बॉर्डर, बंगाल से लगते हैं. इस तरह के सभी जिलों में तैयारी  शुरू कर दी गई है.

सूत्रों के अनुसार भाजपा धनबाद और रांची में कॉल सेंटर बना सकती है. यहां से मतदाताओं से संपर्क, प्रचार प्रसार  जैसे काम किए जा सकते हैं. धनबाद और रांची से सटे बंगाल के विधानसभा क्षेत्र में बड़े नेताओं का कार्यक्रम और आने जाने की व्यवस्था भी झारखंड से  की जा सकती है. झारखंड बीजेपी के बांग्ला भाषी कार्यकर्ताओं को भी इन क्षेत्रों में लगाया जाएगा. बंगाल विधानसभा चुनाव अगले साल मार्च में हो सकता है. ममता बनर्जी के खिलाफ माहौल बनाने का काम बीजेपी ने शुरू कर दिया है. 

पिछले विधानसभा चुनाव में बंगाल में फैली हिंसा की वजह से बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता झारखंड भी आए थे. 2024 में झारखंड विधानसभा चुनाव में भी बंगाल से भाजपा नेता और कार्यकर्ता प्रचार के लिए आए थे. 

यह अलग बात है कि झारखंड में भाजपा को सफलता नहीं मिली और पार्टी को करारी हार का मुंह देखना पड़ा .सूत्र बताते हैं कि बंगाल के नेता धनबाद में लगातार संपर्क बनाए हुए हैं. भूपेंद्र यादव झारखंड के भी चुनाव प्रभारी रह चुके हैं. कार्यकर्ताओं को नाम से  जानते हैं.

रिपोर्ट: धनबाद ब्यूरो